जानिए मंत्री गिरीश यादव का प्रोटोकाल
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_252.html
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि राज्यमंत्री नगर विकास, अभाव सहायता एवं पुनर्वास, उ.प्र. गिरीश चन्द्र
यादव 30 मार्च 2018 को 9 से 10 बजे तक जनसम्पर्क कार्यालय में जनता से भेट
करेंगे। 11 बजे गभिरन मण्डल के पदाधिकारियों, बूथ अध्यक्ष के साथ बैठक।
रात्रि निवास निरीक्षण भवन लोनिवि। 31 मार्च को 9 से 10 बजे तक जनसम्पर्क
कार्यालय में जनता से भेट करेंगे। 11 बजे प्रभारी मंत्री जौनपुर के साथ
सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों के संबंध में आयोजित कार्यक्रम मा. दुर्गा
कालेज सिद्दीकपुर में सम्मिलित होंगे। 6 बजे सरस्वती शिशु मन्दिर के
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में जायेंगे। इसके उपरान्त मंत्री जी विभिन्न
कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।