योगी ने धोए इन कन्याओं के पैर, किया प्रणाम

गोरखपुर। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने रामनवमी के दिन गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर कन्या पूजन किया। सीएम बनने के बाद पहली बार चैत्र नवरात्रि में योगी आदित्‍यनाथ ने कन्‍या पूजन किया है। इस दौरान सीएम के साथ उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्‍ता 'नंदी' भी मौजूद रहे। इससे पहले सीएम ने शारदीय नवरात्रि में गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर कन्‍या पूजन और हवन किया था। दरअसल, पिछले साल चैत्र नवरात्रि में सीएम योगी आदित्‍यनाथ की गैर मौजूदगी में मंदिर के मुख्‍य पुजारी बाबा कमलनाथ ने कन्‍या पूजन की रस्‍म को पूरा किया था। इस बार रामनवमी के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर कन्‍या पूजन किया और उन्‍हें भोज कराया। रामनवमी पर उन्‍होंने 151 कन्‍याओं को भोज कराया। उन्‍होंने कन्याओं का पैर पात्र में धुलकर उन्‍हें चुनरी पहनाई और नमन किया।
मंदिर में सीएम योगी के द्वारा पूजन और भोज करने के बाद कन्‍याओं ने कहा कि वे कई साल से मंदिर में कन्‍या पूजन में आ रही हैं। इस बार सीएम योगी ने उनका पूजन किया है इसलिए वे काफी खुश हैं। इस दौरान कन्‍या संचिता, श्रद्धा, पूर्णिमा, कनिष्‍का और आंचल के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। 

Related

news 6313930371998876969

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item