
जौनपुर। मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर रहे माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षकों ने शनिवार को मूल्यांकन केन्द्र शिया इण्टर कालेज पर अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शिक्षकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। इसके पहले जनपद में गठित वित्तविहीन शिक्षक संघर्ष संयुक्त मोर्चा के संयोजक अखिलेश सिंह की अगुवाई में शिक्षकों ने मूल्यांकन केन्द्र के मुख्य भवन के बरामदे में शर्ट व कुर्ता उतारकर अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया जो देर शाम तक चला। इस अवसर पर छोटे लाल यादव, मंगरू राम मौर्य, श्रद्धेय गुप्त, शरद सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, लालचन्द्र विश्वकर्मा, लाल साहब यादव, अशोक यादव, अमित दुबे, सुनील शुक्ला, रविकान्त दुबे, बीएन पाठक, बृज लाल यादव, राजेन्द्र यादव, श्यामधर मिश्र, धर्मेन्द्र नागर, विकास सिंह, राज बहादुर यादव, देवेन्द्र यादव सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।