महाष्टमी पर मन्दिरों पर श्रद्धालुओं की कतार

जौनपुर। वासंन्तिक नवरात्र के महाष्टमी को शनिवार को  पूजन दर्शन के लिए माता रानी के दर्शन-पूजन को देवी मंदिरों में सुबह से जो भक्तों को आने का क्रम शुरू हुआ देर शाम तक चलता है। मां शीतला धाम चैकिया और मैहर देवी मन्दिर में नगर ही नहीं ग्रामीणों इलाकों से भी लोग दर्शन पूजन के लिए पहुंचे। साथ ही पूजा पाठ के बाद लोगों ने दुकानों पर खरीददारी किया। इससे पूरे दिन देवी के पास चहल-पहल रही। माता के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा था। तड़के से ही  लोगों के आने का क्रम शुरू हुआ। चार बजे माता की आरती के बाद मंदिर दर्शन पूजन के लिए खोल दिया गया। इसके बाद धीरे-धीरे मां के भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी। देखते ही देखते लंबी कतार लग गई। पुलिस व मंदिर कमेटी के सदस्य मां के भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रख रहे थे।  भक्तों में वैसे तो स्त्री-पुरुष, बाल-वृद्ध सभी शामिल रहे, लेकिन महिलाओं की संख्या सर्वाधिक रही। मंदिर के सामने पूजन सामग्री बेचने वाले भी नवरात्रि मे मंदिर पर भक्तों की भीड़ व पूजन सामग्री के बिक्री से काफी प्रसन्न दिखे। नवरात्र में महाअष्टमी के उपवास का खासा महत्व है. इसदिन हजारों लोग देवी की विशेष आराधना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन मां की आराधना करने लोगों के बच्चे दीर्घायु होते हैं।  महाअष्टमी के दिन पूजन के लिए सबसे पहले स्नान करके खुद को शुद्ध कर लें। फिर मां का पूजन विधि विधान से करें. इसके लिए आप मां अंबिका के लिए वस्त्र, नैवेद्य, पूजन सामग्री का इंतजाम कर लें. पूजन सामग्री में धूप, दीप, पुष्प, सिंदूर, अबीर, चंदन, रोली रख लें. इसके अतिरिक्त मां को चढ़ाने के लिए चुनरी ,साड़ी आदि रख लें. फिर शुद्ध मन से मां का ध्यान करें और उन्हें तमाम सामग्री अर्पित करें.  फिर घर परिवार की खुशहाली का आशीर्वाद मांगे और शुद्ध अंतकरण से मां की आराधना करें ।

Related

featured 7150377051432823705

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item