कार्यशाला में विशेषज्ञों ने किसानों को दी जानकारी

जौनपुर। जनपद के करंजाकला क्षेत्र के खानपुर अकबर गांव में नाबार्ड के नेतृत्व में वित्तपोषित ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा गठित आजाद कृषक क्लब के आधार उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी करंजाकला डा. आलोक चौधरी ने कहा कि खेती द्वारा प्रत्येक मनुष्य को पेट भर भोजन मिलता है। यदि किसान खेती करना छोड़ दें तो किसी को भोजन नहीं मिलेगा। उन्होंने खेती के साथ अच्छे नस्ल के दुधारू पशु पालने का सुझाव देते हुये कहा कि जंगली जानवरों व नीलगायों से बचने के लिये किसान स्वयं उपाय खोजें। कार्यक्रम संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव ने कहा कि कृषक क्लब के माध्यम से किसान सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। छोटे-छोटे बैंक से ऋण लेकर अपनी जीविका के साधन खड़ा कर सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुये शैलेन्द्र निषाद ने समस्त आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। किसान अरविन्द सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में कृषक क्लब से जुड़े नरेन्द्र मौर्य, करिया शर्मा, तीरथ विश्वकर्मा, राम आसरे हरिजन, आशा देवी, सुनिता देवी, पन्ना लाला, लालमणि, संजय सोनकर, दिनेश, डा. समरजीत प्रजापति सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे

Related

news 2712815463150683805

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item