प्राचीन दक्षिणा काली मंदिर में उमड़ी दर्शनार्थियों की भारी भीड़

जौनपुर। शहर के दक्षिणी छोर पर स्थित सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग के निकट मड़ियाहूं पड़ाव पर स्थापित मंदिर में श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली की विशाल प्रतिमा अत्यन्त मनोहारी है। नवरात्रि में मां काली का दर्शन करने के लिये दूर-दराज से काफी संख्या में लोग यहां पर आ रहे हैं। भोर में ही मंदिर का कपाट खुल जा रहा है जिसके बाद दर्शन-पूजन-अर्चन का दौर शुरू हो जाता है। श्रद्धालु नारियल, चुनरी व अड़हुल की माला अर्पित करके हाजिरी लगा रहे हैं। मंदिर के संस्थापक भगवती सिंह ने बताया कि यह स्थलीय काली की सनातनी सिद्धपीठ है जो भक्तों के भाग्य का नवसृजन कर देती है। उन्होंने बताया कि इस बार चैत्र नवरात्रि में 24 मार्च दिन शनिवार को काली रात्रि का दिन है। इस दिन सप्तमी है। यह दिन मां काली का सर्वशक्ति व सौभाग्य प्रदायक है। इस दिन मां का दर्शन, पूजन, अर्चन, स्तवन व स्मरण जीवन को ज्योर्तिमय तथा मंगलमय कर देता है। नवरात्रि में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुये संतोष श्रीवास्तव एडवोकेट, दलसिंगार विश्वकर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, एसपी सिंह, वेद प्रकाश सिंह एडवोकेट, देवेन्द्र सिंह, सर्वेश  सिंह, विपिन सिंह, भानु मौर्या, वंदेश सिंह सहित तमाम भक्तगण व्यवस्था में लगे हुये हैं।

Related

featured 513887099403421840

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item