गोरखपुर हार पर घमासान, आज अमित शाह ने योगी को दिल्ली किया तलब

लखनऊ। 29 साल बाद योगी के गढ़ गोरखपुर में उपचुनाव हारने के बाद भाजपा में घमासान शुरू हो गया है। अमित शाह ने आज शाम चार बजे योगी को दिल्ली तलब कर लिया है। योगी के साथ अमित शाह उपचुनाव में हार खासतौर पर गोरखपुर में करारी हार के कारणों का विश्लेषण करेंगे। गोरखपुर की सीट पिछले 29 साल से गोरखनाथ मठ के पास रही है। योगी आदित्यनाथ के इस सीट के छोड़ने के बाद यहां उपचुनाव हुए थे। उपचुनाव से पहले योगी ने यहां पिछली बार भी अच्छे वोटों से जीत दर्ज की थी और यह माना जा रहा था कि इस बार भी भाजपा को यहां से जीत मिलेगी। योगी आदित्यनाथ ने यह बात स्वीकार भी की कि अति आत्मविश्वास की वजह से भाजपा यह उपचुनाव हार गई।
इसके पीछे सपा के साथ बसपा का समर्थन और निषाद पार्टी के प्रत्याशी को सपा के टिकट से लड़ाना बड़ा कारण है। यह बात भी योगी आदित्यनाथ ने मानी थी कि सपा-बसपा के साथ मिलकर लड़ने की वजह से कमल नहीं खिल सका। इस उपचुनाव में वाम दलों ने भी भाजपा को हराने के लिए सपा का समर्थन कर दिया था।  
 हालांकि कांग्रेस ने गोरखपुर और फूलपुर दोनों ही सीटों से अपने प्रत्याशी उतारे थे। गोरखपुर में हमेशा की तरह उसकी जमानत जब्त हो गई थी। फूलपुर में एसपी के नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को 3,42,796 और भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 2,83,183 वोट मिले। नागेंद्र पटेल 59,613 वोटों से जीते। गोरखपुर में एसपी के प्रवीण निषाद को 4,56,513 वोट मिले। भाजपा उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को 4,34,632 वोट मिले और निषाद 21,881 वोटों से जीते।

Related

news 5182791073459553867

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item