चोरी की मोटर साईकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार

जौनपुर। केशव कुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है क्षेत्राधिकारी सदर की देख रेख में कार्यवाही करते हुए थाना सिकरारा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी। थानाध्यक्ष सिकरारा अजीत सिंह मय हमराहीगण के देखभाल क्षेत्र व चेकिंग वाहन/व्यक्ति में झीमल तिराहे पर मामूर थे कि जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि वाहन चोर चोरी की मोटरसाइकिल से मडियाहूँ की तरफ से से आ रहे है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष मय फोर्स के साथ गनापुर मोड से 50 मीटर आगे विरान स्थाम के पास योजनाबध्द तरीके से छिपकर के संदिग्धो के आने का इंतजार करने लगे,कुछ देर बाद दो मोटरसाइकिलें आती दिखायी दी जिन्हे पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मोटसाइकिल चालक गाडी पीछे मोडकर भागना चाहे किन्तु पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर दोनो मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को पकड लिया गया। दोनो मोटर साइकिल चालको से मोटर साइकिल से सम्बन्धित बैध प्रमाण पत्र मांगा गया तो वे देने में असमर्थ रहे। अभियुक्तों से कडाई से पुछताछ करने पर अभियुक्त सोनू यादव व शिव चौहान ने बताया कि हम लोग शादी बारात,बैकों,स्कूलों के बाहर खडी मोटरसाइकिलो को चुराते है और उनका नम्बर प्लेट हटाकर व फर्जी कागज बनाकर ग्राहको को बेच देते है बेचकर जो पैसा मिलता है वो बराबर बराबर बाटते है ।यह काम हम काफी दिनो से कर रहे है । अभियुक्त ने हीरो स्मार्ट मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में बताया कि 10-15 दिन पहले इसे शिवपुर गाँव में आयी बारात से चुराया था । उक्त घटना की सत्यता हेतु थाना मडियाहूं से सम्पर्क किया गया तो प्रभारी निरीक्षक मडियाहूं ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना मडियाहूं पर मु0अ0सं0 74/18 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तों के जुर्म को देखते हुए उनके विरुद्ध थाना सिकरारा पर धारा 411,413,414,419,420,467,468,471, ipc का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Related

featured 8864340775048655320

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item