आईटी विभाग की टीम ने छापेमारी करके लाखो रूपये की जीएसटी चोरी पकड़ी, व्यापारियों में हड़कंप

जौनपुर। वाराणसी व्यापार कर टास्क फोर्स टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र के कटघरा मोहल्ले में स्थित एक प्लाई व्यापारी के गोदाम में छापेमारी करके लाखो रूपये जीएसटी चोरी का मामला पकड़ा है। हलांकि आईटी विभाग के अधिकारियों और व्यापारी के बीच साठगांठ चल रही थी इसी बीच मीडिया कर्मी धमक पड़े । कैमरे का फ्लैश चमकते ही व्यापारी और मीडिया कर्मियों की बीच तीखी नोकझोक भी हुई । मौके की नजाकत भांपते हुए टीम के अधिकारी व्यापारी द्वारा आवभगत के लिए लगाया गया नाश्ता छोड़कर अपने काम में लग गये। छापेमारी की कार्यवाही से पूरे व्यापारियों में हड़कंप मच गया कुछ व्यापारी अपनी अपनी दुकाने बंद करके फरार हो गये।
मंगलवार की दोपहर वाराणसी व्यापार कर विभाग के असिस्टेंट कमिशनर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के कटघरा मोहल्ले में स्थित एक प्लाई व्यापारी के गोदाम में छापेमारी किया। इस दरम्यान गोदाम के वेगैर जीएसटी पेमेंट किये 20 लाख रूपये की प्लाई पायी गयी। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार चोरी पकडे जाने से घबराये व्यापारी ने टीम के अधिकारियों को नाश्ते के लिए फल मिठाईयां सजा दिया गया और व्यापारी अधिकारियों से साठगांठ करना शुरू कर दिया। इसी बीच मीडिया कर्मी वहां पहुंचकर कवरेज करने लगे तो व्यापारी अपना काम विगड़ता देख मीडिया कर्मियों से उलझ गया। फिलहाल अधिकारियो ने जीएसटी चोरी के मामले में व्यापारी पर छह लाख रूपये का जुर्माना ठोक दिया। छापेमारी की कार्यवाही से पूरे व्यापारियों में हड़कंप मच गया कुछ व्यापारी अपनी अपनी दुकाने बंद करके फरार हो गये।

Related

muharram 903778984692851675

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item