चौथे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

जौनपुर। वासंतिक नवरात्र के चौथे दिन दुर्गा मंदिरों में दर्शन-पूजन का क्रम जारी रहा। देवी दरबारों में मत्था टेकने के लिए काफी भीड़ देखी गई। वहीं घरों में कलश स्थापना कर लोग प्रतिदिन विधि-विधान पूर्वक मां की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। माहौल पूरी तरह देवीमय हो गया है। भक्त देवी की आराधना में रम गए हैं। नवरात्र के दौरान कोई खलल नहीं पड़े इसके लिए मंदिरों के बाहर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। वे पूरी मुस्तैदी से भक्तों की सुरक्षा में लगे हैं।  नवरात्र के दौरान बाजार में फल-फूल की मांग बढ़ गई है। इसके दामों में भी इजाफा देखा जा रहा है। इनकी दुकानों पर लोगों की भीड़ जुट रही है। नौ दिन व्रत रहने वाले थोक में फल आदि की खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में माला, फूल, नारियल और चुनरी की दुकानें सजी हैं।  देवी मंदिरों में नवरात्र के दौरान जगराता चल रहा है। देवी गीतों पर भक्त रातभर झूमते रहते हैं। बुधवार को परमानतपुर स्थित श्री माँ शारदा शक्तिपीठ मैहर वाली मंदिर में प्रातः माँ का भव्य श्रृंगार व कलश पूजन प्रारम्भ हुआ। माँ के दिव्य दर्शन के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ जनपद ही नहीं प्रवेशी जनपदों से कतार बद्ध होकर लोग दर्शन के लिए अते रहे जो देर रहा। मंदिर के भव्यता व आकर्षण से भक्तों द्वारा फौवारा के सामने सेल्फी प्वांइंट बन गया। माँ की महिमा ने जनपद व आस पास के भक्तों के सुख-समृद्धि, धन-बल-सम्पदा, योग-सन्तान, सौन्दर्य एवं आरोग्य के साथ जीवन की हर चिन्ताओं से मुक्ति पाने हेतु श्रद्धालुओं ने नारीयल-चुनरी, माला-फूल व कढ़हिया चढ़ा कर दर्शन किया।

Related

featured 2095507208781895234

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item