कई नहरो मे नही छोड़ा गया पानी

जौनपुर । अधिकारियों की लापरवाही की वजह से फसल बर्बाद हो रही है। सूखी नहरों की वजह से मछली शहर तहसील क्षेत्र में तमाम किसानों की फसल सूखने की कगार पर है। किसानों की समस्याओं को सिचाई विभाग के अधिकारी अनसुना कर रहे हैं। तहसील स्तर पर की जा रही शिकायतों को भी गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। शारदा सहायक नहर की दुदैाली- पुरवा रजवाहा, घघरिया-पोहा रजवाहा, उमापुर- तुलापुर रजवाहा सहित अन्य कई नहरों में पानी नहीं हैं। इससे सरसो, चना, मटर, जौ की भराई प्रभावित हो रही है। क्षेत्र के कुरनी, पुरवा, मतरी, निमिन्दीपुर, तुलापुर, पोहा, उमापुर, निकामुद्दीनपुर के गांवों के बाबुल नाथ यादव, अरुण उपाध्याय, रमेश यादव, बच्चू चैहान, राकेश बिद, सुनील यादव, कल्लू यादव, संतोष तिवारी सहित दर्जनों किसान अधिकारियों की बेरूखी से दुखी हैं। संतोष ने कहा कि कई बार नहरों में पानी छोड़ने की मांग की गई, लेकिन किसी ने नहीं सुना। उन्होंने कहा कि तहसील में शिकायत करने पर भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है।

Related

news 1654144284533085745

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item