डायरिया से दुधमुंहे की मौत, कई पीड़ित

जौनपुर । जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के रमनीपुर गांव में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल गया है। एक शिशु की मौत हो गयी। कई लोगों के पीड़ित होने की आशंका है। सूचना पर डाक्टरों की टीम पहुंची और पीड़ितों की जांच की। बताते हैं कि रमनीपुर के स्व. भैयालाल का पांच माह का पुत्र शिवम डायरिया से तीन दिन से पीड़ित था। उसका उपचार निजी चिकित्सक के यहां कराया जा रहा था। सोमवार को स्थित खराब होने पर चिकित्सक ने जबाब दे दिया।  मां गुड़िया उसे लेकर बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाने की तैयारी में थे तभी उसने दम तोड़ दिया। जबकि उसका बड़ा भाई 7 वर्षीय सूरज बीमारी से जूझ रहा है। गांव वालों ने मामले की सूचना 108 नम्बर को दी। डायरिया की सूचना गांव के प्रधान आनंद तिवारी ने बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों को दी। सूचना मिलते ही चिकित्साधीक्षक डा. एससी वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम सोमवार की देर शाम गांव पहुंची। वहां पर पीड़ितों की जांच पड़ताल कर उन्हें दवाइयां वितरित की गयी। चिकित्साधीक्षक डा. वर्मा ने बताया कि पता किया जा रहा है कि किन कारणों से लोगों को डायरिया की शिकायत है। यदि पानी की गड़बड़ी से है तो छिड़काव कराया जायेगा। जरूरत पड़ने पर टीम रात में भी गांव में कैम्प करेगी।

Related

news 917030455403818417

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item