बस ड्राइवर की लापरवाही से युवक की मौत

जौनपुर। जिले के बदलापुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर रेलवे क्रासिंग के पास रोडवेज बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया। बताते हैं कि सुल्तानपुर जिले के लंभुआ निवासी 30 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र खिलाड़ी लखनऊ की तरफ से आ रही जौनपुर डीपो रोडवेज बस यूपी 65 ईटी 9616 में सवार होकर बदलापुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर गांव में अपने ससुराल जाने के लिए निकला था। वह बदलापुर थाना क्षेत्र के फत्तूपुर रेलवे क्रसिंग के पास एनएच 56 पर ही पहुंचा और उक्त बस से नीचे उतरा तब तक बस चालक की लापरवाही से बस चला दिया। जिसकी चपेट में आकर सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद मौका देख रोडवेज बस छोड़कर चालक और परिचालक दोनों फरार हो गये। मौके पर पहुंची बदलापुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने रोडवेज बस और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Related

news 3326758365893421211

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item