गोवंश तस्करी पर नहीं लगा पूर्ण प्रतिबन्ध

 जौनपुर। पिछले साल 19 मार्च को प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताबड़तोड़ फैसले लिए और घोषणाओं की झड़ी लगा दी। सरकार के कुछ फैसलों पर तो तुरंत ही अमल होने लगा लेकिन कई ऐसे भी हैं, जिन पर अभी कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी है। सरकारी फरमान मिलते ही शहर समेत पूरे जिले में अवैध स्लाटर हाउस बंद करा दिए गए। गोवंश तस्करी रोकने के लिए भी उपाय तो किए गए लेकिन फिर भी इस पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लग सका है। हालांकि सरकारी अधिकारी समय पर अपने दफ्तर पहुंचने लगे। ज्यादातर सरकारी दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरे भी लग गए। हाजिरी भी बायोमीट्रिक से लगाई जाने लगी। महाविद्यालयों समेत राजकीय, शासकीय सहायता प्राप्त तथा वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में तो बायोमीट्रिक मशीनें लग गईं लेकिन परिषदीय स्कूलों में अब तक ऐसा नहीं हो सका। सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा। पान मसाला और पॉलीथीन पर पूरी तरह प्रतिबंध फिर भी नहीं लग सका है। रोजगार के साधनों में भी कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है। ग्रामीण इलाकों में जिला पंचायत के माध्यम से सड़कों का निर्माण हो रहा है लेकिन जिन सड़कों को अभियान के दौरान गड्ढामुक्त किया गया था, उनमें से अनेक में फिर गड्ढे झांकने लगे हैं। जन शिकायतों, समस्याओं के त्वरित निदान के लिए समाधान दिवस और संपूर्ण समाधान दिवस में जोर तो दिया जा रहा,लेकिन अधिकारियों की लापरवाही फिर भी बनी हुई है। थानों पर एफआइआर दर्ज करने में बहानेबाजी की अनेक शिकायतें है, चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराना मुमकिन नहीं हो रहा है। पुलिस कर्मियों की कार्यशैली ज्यादा नहीं सुधरी है। अलबत्ता पुलिस अधिकारियों का रवैया आम जनता के बीच पहले से अच्छा है।

Related

muharram 5446502622900968680

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item