लूट में दूसरे दिन पुलिस के हाथ खाली

 जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के मनीपुर गांव के निकट सर्राफा व्यापारी से हुई लाखों के लूट के मामले में पुलिस दूसरे दिन भी लुटेरों तक नहीं पहुंच सकी। इससे व्यापारियों में रोष देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि अपराधी लूट के बाद आसानी से फरार हो जाते है और पुलिस की सक्रियता धरी की धरी रह जाती है। रात में पुलिस कहां गश्त करती है जो बदमाशों को निकलने का मौका मिल जाता है। ज्ञात हो कि  सेठ पुत्र राजाराम निवासी सुखलालगंज की कन्हैया आभूषण केंद्र के  नाम से मियाचक तिराहे पर आभूषण की दुकान है । कल देर शाम नंदलाल दुकान बंद कर अपने भतीजे विपिन सोनी पुत्र कन्हैया के साथ बाइक से घर सुखलाल गंज जा रहा था तभी बरसठी के पास मनीपुर के आगे पीछे से दो अपाचे बाइक सवार दो बदमाश पीछे बैठे नंदलाल के सिर पर हॉकी से वार कर दिया ,जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर गई ।बदमाश नंदलाल सेठ से बैग छिनने लगे । घायल होने के वावजूद नंदलाल बैग नही छोड़ रहा था लेकिन नंदलाल के कनपटी पर असलहा सटा कर बैग छीनकर फरार हो गये । बैग में पांच हजार कैश सहित करीब पचास हजार के सोने और चांदी के आभूषण थे। सूचना पर पहुंची बरसठी पुलिस लकीर का फकीर पीटते हुए घायल नंदलाल को बरसठी स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए ले गये । लूट की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर छानबीन और घेरेबन्दी किया लेकिन परिणाम कुछ सामने नहीं आया।

Related

news 7882694575740271491

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item