जौनपुर के इस शिक्षक ने प्रदेश में लहराया वाराणसी मण्डल का परचम

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तरीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने हेतु राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण ऊ.प्र. लखनऊ के निर्देश के क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर द्वारा प्रत्येक ब्लाक से आदर्श पाठ योजना का चयन कर SCERT लखनऊ भेजा गया । SCERT लखनऊ द्वारा प्रदेश के समस्त प्राप्त पाठ योजनाओ का शार्ट आउट विशेषज्ञों द्वारा  कराया गया । 20 से 24 मार्च  को एम. टी. विश्वविद्यालय लखनऊ  एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों के समक्ष पाठ योजना प्रतियोगिता का प्रस्तुत किया गया था । जिसमे डॉ. अखिलेश सिंह स.अ. पूर्व माध्यमिक विद्यालय रसूलपुर , सिरकोनी को सामाजिक विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया । डॉ. अखिलेश  सिंह को 27 मार्च  को गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया । डॉ. अखिलेश सिंह द्वारा जनपद ही नही पुरे मण्डल वाराणसी का नाम रोशन किया है ।
डॉ सिंह के जौनपुर वापस लौटने पर प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर द्वारा जनपद के सिद्धार्थ उपवन होटल में उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि डॉ अखिलेश सिंह ने अपने उत्कृष्ट कार्य से पूरे जनपद के शिक्षकों सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है। शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन इसी तरह से करते रहे तो परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों में गुणात्मक शिक्षा का का विकास अवश्य होगा। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री संजय सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुशील उपाध्याय राजेश सिंह संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह सरोज सिंह अध्यक्ष बक्शा मनीष सिंह सोमवंशी रामसिंह राव रोहित यादव डॉ पवन सिंह अतुल सिंह नीतीश सिंह संतोष सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Related

news 28775654691193103

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item