2 अप्रैल से दिल्ली में अनिश्चितकालीन धरना देंगे शिक्षा प्रेरकः राज यादव

जौनपुर। आदर्श लोक शिक्षा प्रेरक वेलफेयर एसोसिएशन की जनपद इकाई के संगठन मंत्री जय प्रकाश यादव की अध्यक्षता में नगर के मोहल्ला नखास के विसर्जन घाट पर स्थित सद्भावना पुल पर बने नवदुर्गा शिव मंदिर पर बैठक हुई। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष राज यादव ने बताया कि वर्तमान सरकार प्रेरक विरोधी सरकार है। चुनाव के पहले 3 अप्रैल 2016 को लखनऊ में आयोजित अधिकार दिलाओ चुनावी रैली में तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंच के माध्यम से कहा था कि यदि प्रदेश में हमारी सरकार बनती है तो हम शिक्षा प्रेरकों का नियमतिकरण करेंगे। सत्ता में आने के बाद प्रेरक हित के लिये अब तक वर्तमान सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया और न ही 20 से 25 माह का बकाया मानदेय ही दिया गया। इसके चलते प्रेरक सहितज उसका पूरा परिवार भूखमरी के कगार पर पहुंच गया है। श्री यादव ने बताया कि 31 मार्च को एक बार फिर से हम जिले के 3018 शिक्षा प्रेरक और प्रदेश के लगभग सवा लाख प्रेरक एक साथ बेरोजगार हो जायेंगे। इसके विरोध में 2 अप्रैल को दिल्ली में हो रहे राष्ट्रव्यापी धरने में शामिल होकर अपने अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे। इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी बाल चन्द्र चौहान, ब्लाक अध्यक्ष अंकुर सिंह, सत्यमेश पाल, आशीष निगम, बिन्दू यादव, विन्ध्य सिंह, सुमन, इन्द्रकला, अंतिमा, किरण, कुसुम, साबित, रेखा, शिल्पा, सुजीता, प्रतिभा, गीता, सरिता, ग्रीषा, रीना, रेशम, कविता, आरती, पूनम, रमेश, अशोक, संतोष, प्रमोद सहित तमाम शिक्षा प्रेरक उपस्थित रहे। बैठक का संचालन करते हुये मुंगराबादशाहपुर ब्लाक उपाध्यक्ष आशीष तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

featured 1045750765642907970

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item