वार्षिक परीक्षाफल वितरण में सम्मानित किये गये मेधावी बच्चे
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_224.html
जौनपुर।
नगर के नखास मोहल्ले में स्थित महावीर कान्वेंट स्कूल के वार्षिक
परीक्षाफल वितरण के दौरान मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर
प्रबन्धक अतुल जायसवाल ने बताया कि परीक्षाफल के अनुसार कक्षा 8 की
मीनाक्षी सोनिया, कक्षा 3 के आदर्श व कक्षा 7 के आदित्य प्रथम स्थान
प्राप्त किये। वहीं हर्ष विश्वकर्मा व हर्षित विश्वकर्मा क्रमशः कक्षा 4
में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किये। इसी तरह कक्षा 5 की तनु कुमारी व
सुधा कुमारी क्रमशः प्रथम व द्वितीय आये। श्री जायसवाल ने प्रथम, द्वितीय व
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर पुरस्कृत किया। इस
अवसर पर संतोष कार्तिकेयन, अंकिता श्रीवास्तव, नीतू गुप्ता, राम अधीन, अशरफ
अली, अनुराग उपाध्याय, अतुल, राम अचल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।