गुड़ पकाते लगी आग से गृहस्थी का सब कुछ स्वाहा
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_898.html
जौनपुर।
खुटहन थाना क्षेत्र के ईश्वरपुर सलहदीपुर गांव में शुक्रवार को अचानक भीषण
आग लग गयी जिसके चलते गृहस्थी के सारे सामान जलकर राख हो गये। जानकारी
होने पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन टैंक में पानी नहीं था।
ऐसे में ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि
उक्त गांव निवासी राजपथ वर्मा पुत्र बासुदेव वर्मा और मनोज रजक पुत्र स्व.
राम निहोर के गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है। यह हादसा गुड़
पकाते समय असावधानीवश लगी आग के चलते हुआ है। क्षेत्रीय लोगों ने पीड़ित
परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग किया है।