मनाया गया हजरत ख्वाजा मोईनुद्दील चिश्ती का उर्स

जौनपुर।  अराकीन मुहिब्बाने ख्वाजा कमेटी जौनपुर के तत्वाधान में हजरत ख्वाजा मोईनुद्दील चिश्ती अजमेरी र.अ. के अकिदत मंदो ने एक जलसे का इन्काद किया। जिसकी सदारत मौ0 कारीज्या ने किया। सबसे पहले हाफिज़ हसीन ने तेलवाते कलम पाक से शुरूवात की उसके पश्चात शहर के तमाम शायरो ने अपने अंदाज में शायरी का मुजायरा किया। जिसमें नासिर जौनपुरी व मोनीस जौनपुरी ने बेहतरीन अपने कलाम को पढ़कर लोगो के दिल में उतर गयें वहीं शहजाद जौनपुरी ने भी अपने कलाम का मुजायरा किया। उसके बाद पूर्व विधायक ने अपने अन्दाज में मोईनुद्दील चिश्ती र.अ. के बारे में तफसील से लोगो को बताया। उसके बाद मौलाना कयामुद्दीन ने अपनी तकरीर में लोगो को समझाते हुये ये कहा कि आज ये जो उरूस अजमेर में हो रहा है। आज उसी की हकीकत बयान करके लोगो को बताने की कोशिस की कार्यक्रम महासचिव अनवारूल हक गुड्डू ने आये हुये लोगो का शुक्रिया अदा करते हुये लोगों से कहा कि आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए जिससे आज हमारे जो वली थे वो इस बात का संदेश देते थे कि हमेशा सबके बारे में अच्छी सोच रखना चाहिए जिससे आपस में एकता बनी रहे। वहीं पर मौजूद मसूद मेंहदी, अलीम सिद्दीकी व लाल मोहम्मद रायनी ने भी अच्छी बाते लोगो को बतायी। कार्यक्रम में फिरोज पप्पू, मेंहदी रज़ा एडवोकेट, आफताब अहमद रूमी, डा0 जावेद पप्पू, हाजी अजमत, डा0 हसीन बब्लू सभासद, मास्टर सहनवाज अंसारी, डा0 तुफेल, अबूल बसर, अनीस अहमद, ताबिस अंसारी, ताबिस खां छोटू, उमर अंसारी, शकील मंसूरी, मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संचालन मजहर आसीफ ने किया।

Related

BURNING NEWS 4888275354047803341

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item