इस हालत में सड़क पर मिला कांस्टेबल
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_932.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के छिड़वा भादी गांव के पास मंगलवार की सुबह युवक
घायल अवस्था में पाया गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे ले जाकर राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया।
डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसकी पहचान
पड़ोसी जिले आजमगढ़ के देवकली थाना क्षेत्र के कोईनाबाद निवासी शिव पूजन के
पुत्र पंकज (30) के रूप में हुई। वह औरैया में सिपाही के पद पर तैनात है।
परिजनों के अनुसार पंकज महीने भर से मानसिक रोग से पीड़ित है। इसके चलते वह
अवकाश लेकर पत्नी व बच्चों के साथ घर लौट रहा था। शाहगंज में पत्नी से
विवाद के बाद बस से उतर गया। सिपाही के पिता शिव पूजन ने फोन पर बताया कि
उसे दौरा पड़ता था। अंदेशा जताया कि दौरा पड़ने पर दांत से उसकी जीभ कट गई
होगी।