चाकू की नोक पर वृद्धा के लूटे गहने
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_472.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पूरनपुर गांव के पास सोमवार को
दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाश ने चाकू की नोक पर वृद्धा के आभूषण लूट लिए।
पूरनपुर गांव की विमला देवी सरकी बाजार से दवा लेकर पैदल घर लौट रही थी।
गांव के बाहर मिले बाइक सवार युवक ने उसे रोक कर कहा कि आपके घर गया था।
पता चला कि आप दवा लेने गई हैं। बाजार चलिए आपके बेटे ने बुलाया है। ब्लाक
में आपके खाते में पैसा आया है। उसे निकाल लीजिए। वृद्धा बहकावे में आकर
बाइक पर बैठ गई। रास्ते में सुनसान स्थल पर उसने बाइक रोकी और वृद्धा को
चाकू सटा कर जान से मार डालने की धमकी देते हुए सोने के कर्णफूल, मंगलसूत्र
व चांदी की पायल लूटकर भाग गया। पीड़िता ने कोतवाली में सूचना दी। पुलिस ने
भाग-दौड़ की लेकिन बदमाश का सुराग नहीं मिला।