कड़ी निगरानी में शुरू हुई मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं

जौनपुर।  मदरसा बोर्ड अरबी-फारसी की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई जो 28 अप्रैल तक चलेगी। परीक्षा में 4617 परीक्षाíथयों को हिस्सा लेना है। इसके लिए जिले में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इसमें मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात सिपाह के अलावा 12 इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया है।
सोमवार को प्रथम पाली में मुंशी-मौलवी की परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे तक हुई, इसमें 66 फीसद परीक्षार्थी उपस्थित रहे। द्वितीय पाली में आलिम, कामिल, फाजिल की दो से पांच बजे तक चली परीक्षा में 80 फीसद परीक्षार्थी शामिल रहे। प्रथम पाली में सार्वजनिक इंटर कालेज मुंगराबादशाहपुर में एक नकलची दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र पर अधिकतर जगहों पर पुलिस सुरक्षा नदारद रही। इस बार की परीक्षाएं सीसी टीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, तीन सचल दल का गठन किया गया है। यह परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए चक्रमण करते रहेंगे।

Related

news 5983323295799670637

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item