इलेक्ट्रॉनिक की दुकान से चोरों ने हजारो का माल उड़ाया

जफराबाद। रविवार की रात चोरों ने जफराबाद थांना क्षेत्र के भुलेमऊ धर्मापुर बाजार में स्थित अमित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान का ताला तोड़कर हजारो के माल पर हाथ साफ़ कर दिया। सूचना पर सोमवार की सुबह पहुॅची जफराबाद पुलिस एवं सी0ओ0 सिटी ने मौके का मुआयना किया और पीड़ित को शीघ्र ही चोरी का पर्दाफाश कर चोरों को सलाखों के पीछे भेजे जानेे का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के भुलेमऊ धर्मापुर बाजार स्थित में अमित जायसवाल का मकान है और मकान में ही अमित इलेक्ट्रानिक के नाम से एक दुकान है। अमित जायसवाल रोज की भांति दुकान सुरक्षा की दृष्टि से दुकान के आगे मजबूत लकड़ी का पटरा लगा कर उसमें ताला बंद करते थे। उसके बाद ही दुकान में लगे सटर को बंद किया करते थे। बताया जाता है कि रविवार की रात चोरों ने सटर व पटरे में लगे ताले को तोड़कर दुकान में रखे इन्टर्वटर व बैटरी, डी0जे0 की मशीन, पॉच किलोवाट का स्टेपलाइजर, एलईडी टी0वी0, आधा दर्जन सीलिंग फैन, पॉच नग टेबल फैन और एक दर्जन सी0एफ0एल0 को उठा ले गए। भोर में जब स्थानीयजन जगे तो देखा कि अमित जायसवाल के इलेक्ट्रानिक की दुकान का ताला टूटा हुआ है और तुरन्त इसकी सूचना अमित जायसवाल को दी। मौके पर पहुॅचे अमित ने देखा कि दुकान का ताला टूटा था और अन्दर सारा सामान बिखरा हुआ था, और दुकान से 50 हजार से अधिक के सामान गायब थे। पीड़ित अमित जायसवाल ने उक्त चोरी की सूचना तत्काल जफराबाद थाने पर दी। थाने के दरोगा मोहन लाल मिश्र अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुचकर जॉच पड़ताल किये। चोरी की जानकारी होने पर सीओ सिटी नृपेन्द्र सिंह भी प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के साथ सुबह 11 बजे धर्मापुर पहुॅचकर इलेक्ट्रानिक की दुकान में हुए की चोरी का मुआयना किया और शीघ्र ही चोरी का पर्दाफाश कर चोरों को सलाखों के पीछे भेजे जानेे का आश्वासन दिया। धर्मापुर क्षेत्र में यह चोरी की पांचवी घटना है। इस क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से यहां के दुकानदारों में दशहत व्याप्त है।

Related

news 2896353601621423955

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item