डीएम ने हरी झण्डी दिखाकर एलईडी मोबाइल वैन को किया रवाना
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_654.html
जौनपुर। भारत सरकार की ग्राम स्वराज योजना के अन्तर्गत
जिले के कुल चयनित 46 ग्रामों में विद्युत मंत्रालय के द्वारा मेसर्स
ईईएसएल के माध्यम से मात्र 50 रुपये में प्रति एलईडी बल्ब का वितरण किया जा
रहा है जबकि अन्य ग्रामों में इसका मूल्य 70 रुपये है। जिलाधिकारी अरविन्द
मलप्पा बंगारी ने आज कलेक्टेªट परिसर पर एलईडी मोबाइल वैन को हरी झंण्डी
दिखाकर रवाना किया। मोबाइल वैन के द्वारा चिन्हित 46 ग्रामों में जाकर
एलईडी बल्ब का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता विद्युत
ए.के.मिश्र, अधि.अभि. विद्युत प्रथम बी.के.गुप्ता, बी.बी.सिंह, अभिषेक
श्रीवास्तव, शेखर श्रीवास्तव उपस्थित रहे।