रोटरी क्लब जौनपुर ने निकाली विश्व शान्ति सद्भाव यात्रा

जौनपुर। रोटरी क्लब जौनपुर ने वर्तमान परिदृश्य वैश्विक स्तर पर गम्भीर रूप ले रही आतंकवाद एवं उसकी वजह से व्यक्ति के जीवन में शान्ति का जो अभाव होता जा रहा है जैसी समस्या को देखते हुये जौनपुर से वाराणसी तक विश्व शान्ति सद्भाव यात्रा का आयोजन किया। यात्रा का शुभारम्भ रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर श्याम बहादुर सिंह एवं वरिष्ठ सदस्य प्रदीप सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। तत्पश्चात् श्याम बहादुर ने कहा कि आज इस वैश्विक समस्या को देखते हुये रोटरी इण्टरनेशनल द्वारा भी विभिन देशों में शान्ति कार्य किये जा रहे हैं जिसके तहत यह विश्व शान्ति सद्भाव यात्रा रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा एक सराहनीय प्रयास है। इस दौरानवरिष्ठ सदस्य श्याम वर्मा ने माला पहनाकर यात्रा के सदस्यों का स्वागत किया। जौनपुर के ओलंदगंज से शुरू हुई यह यात्रा वाराणसी में मुख्य रास्तों से होते हुये लंका, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार पहुंचेगी जिसके बाद नगर भ्रमण करते हुये अस्सी घाट से राजघाट पुल तक नौका यात्रा के माध्यम से जनजागरूकता फैलाते हुये सम्पन्न हो जायेगी। यात्रा के दौरान कार्यक्रम संयोजक पीयूष सिंह, शिवांशु श्रीवास्तव, अजय गुप्ता, धर्मेन्द्र सेठ, प्रदीप सिंह, जयकिशन साहू, संजय बैंकर, अमित पाण्डेय सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रविकांत जायसवाल ने कहा कि आज इस प्रकार की जो अशान्ति का माहौल इस देश में ही नहीं, बल्कि अन्य देशों में भी बन रहा है, उसके लिये प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। सचिव अमित पाण्डेय ने कहा कि आज की आवश्यकता है कि हम हर प्रकार के भेदभाव और विद्वेष की भावना से दूर रहकर इस समस्या का मुकाबला करें। इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता, आरएन सिंह, संजय जायसवाल, मनीष गुप्ता, श्रीमती नीलम सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में सचिव अमित पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related

news 5887659701689608278

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item