तौकिर कासमी अध्यक्ष व अबुल हन्नान सचिव मनोनीत
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_201.html
जौनपुर।
मदरसा जामिया हुसैनिया लाल दरवाजा में सोमवार को हुई बैठक में दिल्ली से
चलकर आये उल्मा-ए-हिन्द के मौलाना हकीमुद्दीन, बनारस के जमीअत के जनरल
सेक्रेटरी मौलाना अबू शहमा, हाफिज उबैदुल्लाह सहित जौनपुर के दानीश्वराने
कौम के बीच में मौलाना तौकीर का नाम जिलाध्यक्ष व जनरल सेक्रेटरी के लिये
मौलाना अबुलहन्नान का नाम पारित हुआ जिस पर सभी ने सहमति जता दी। इसके बाद
पुरानी बाजार में हुई बैठक में अब्दुर्रकीब इंजीनियर व परवेज अहमद एडवोकेट
सहित अन्य लोगों को सदस्य चुना गया। मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी अजवद
कासमी को सौंपी गयी। बैठक के बाद मौलाना तौहीद ने दुआ करवायी। इस अवसर पर
मौलाना अब्दुर्रब, परवेज अहमद, जकवान अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।