तेजस्वी ने किया तेजस डिस्पोजल का उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_465.html
जौनपुर।
तेजस ग्रुप ऑफ कम्पनीज ने एक और शाखा खोल दिया जिसका उद्घाटन कम्पनी की
अधिष्ठात्री तेजस्वी जायसवाल ने फीता काटकर किया। जिला मुख्यालय से सटे
शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम के बड़ागर चौराहे पर खुला नया फर्म तेजस
डिस्पोजल है। फीता काटने के साथ वैदिक मंत्रोच्चार से कम्पनी के नये फर्म
का शुभारम्भ हुआ जिसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने फर्म के उज्ज्वल भविष्य की
कामना किया। इस अवसर पर साहब लाल मौर्य, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल,
सुशील वर्मा एडवोकेट, पार्वती देवी, ग्राम प्रधान कलेन्दर बिन्द, समाजसेवी
रेयाज अहमद एडवोकेट, पत्रकार अजय पाण्डेय, चून्नू मौर्या, वकील मौर्य, पंकज
मौर्य, अवधेश मौर्य, सप्पू मौर्य, तेजवी जायसवाल, तेज जायसवाल, श्रीमती
विदिशा जायसवाल, राज, रिंकू, रोहित, सुनील मौर्य, बबलू मौर्य, अंकित
जायसवाल, शूभांशू जायसवाल, दीपक जायसवाल सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित
रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत समाजसेवी शादाब अख्तर ने किया तो
समस्त आगंतुकों के प्रति आभार फर्म के अधिष्ठाता नीरज मौर्य मुन्नू ने
ज्ञापित किया।