उपेक्षित है सोहनी गाँव का पांचू का पूरा
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_273.html
जोनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम सोहनी गांव के पांचू का पूरा है जहाँ पर लगभग 1500 लोग निवास करते है। यहंा जनता जूनियर हाईस्कूल सोहनी भी है लेकिन छात्र, छात्राओं को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि थानागद्दी जलालपुर मार्ग पर स्थित ग्राम खरगसेनपुर प्रभु दादा के भठ्ठे के पास से लिंक मार्ग है जो सोहनी ग्राम के पांचू का पूरा में जाता है लेकिन उस मार्ग की दशा साइकिल ले जाने के लायक भी नहीं है। गांव में शादी विवाह के औसर पर भी दूल्हे व बाराती को पैदल ही जाना पड़ता है। कई बार शासन से शिकायत की गई लेकिन दो गांव के बीच मे पड़ने के नाते इस तरफ किसी का भी अधिकारी व प्रतिनिधि का ध्यान नही पहुंच पाया है। पांचू के पूरा में गोसाई, गड़ेरिया,लोहार आदि जाति के लोग रहते है। वहाँ के लोगो का कहना है कि हमारी सुनवाई कोई नही करता है। पांचू के पूरा के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन व जन प्रतिनिधियों का क्षेत्र के सोहनी ग्राम के पाँचू के पूरा जाने वाली कच्चे रास्ते की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुये उक्त रास्ते को बनवाने की अपील किया है।