घर में सेध लगाकर लाखों की चोरी
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_782.html
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव में प्रहलाद वर्मा पुत्र फुलगेन वर्मा के घर देर रात चोरों ने सेंध लगाकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। भुक्तभोगी का कहना है 40 हजार कैश दो लाख का जेवरात सोने का हार, माँगटीका, सिकड़ी, अंगूठी, नथिया व चादी के करधन, छागल पर चोरो ने हाथ साफ किया है। घर से लगभग 400 मीटर दूरी पर सुनसान स्थान पर सूटकेस, अटैची,बाक्स उठाकर ले जाकर ताला तोड़ा दिया। सोमवार को सुबह जब देखा तो भुक्तभोगी आंखें फटी रह गयी। उन्होंने खुटहन थाने को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गयी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि खेत में कपड़े फेका दिखाई दिये । पहलाद वर्मा वहां पर जाकर देखा तो उनके हाथ कुछ नहीं लगा टूटे ताले व सूटकेस, अटैची, बाक्स ही हाथ लगे।