गायब युवती की खेत में पड़ी थी लाश
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_274.html
जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली अन्तर्गत मतरी गावं में एक नवयुवती का शव खेत में पाये जाने से क्षेत्र में दहशत फैल गयी।बताते हैं कि उक्त गांव निवासी राम कृपाल की पुत्री 21 वर्षीया पुत्री पूनम पटेल रविवार की शाम को घर से शौच के लिए निकली काफी समय बीत जाने के बाद भी जब युवती वापस नहीं आई तो परिजन खोजबीन करने लगे और कहीं पर पता न चलने पर कोतवाली में परिजनों ने गुमशुदगी का रिपोर्ट कराया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर खोजबीन में जुट गई। सोमवार को सुबह गांव के ही एक खेत में युवती की शव देख लोगों में हड़कम्प मच गया। शव मिलने की सूचना पर लोगों की भीड़ जुट गयी। उसकी पहचान पूनम पटेल के रूप में हुई। इसी दौरान इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को गम्भीर देख मुंगरा बादशाहपुर, पंवारा, मीरगंज, सिकरारा एवं सुजानगंज की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर बुला ली। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने वहां से कीटनाशक दवा, सिरिंज, पानी, गिलास, मोबाइल एवं चप्पल को बरामद कर आत्महत्या करने की आशंका जताने लगी। पुलिस मृतका के चाचा के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूनम द्वारा आत्महत्या किया गया है या उसकी हत्या की गई है? इसकी चर्चा होती रही। मृतका पूनम की शादी 21 जून को तय थी। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।