मालगाड़ी से सीमेन्ट उतारने में एक गिरफ्तार

जौनपुर।  मालगाड़ी से सीमेन्ट उतारने के आरोप में रेलवे पुलिस ने सोमवार को सुबह एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और शेष आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु दबिश दे रही है।   रविवार की रात लगभग नौ बजे एक मालगाड़ी अल्ट्राटेक कंपनी का सीमेन्ट लादकर वाराणसी से लखनऊ की तरफ जा रही है। जफराबाद थानाक्षेत्र के खोजनपुर चैहान बस्ती में उक्त मालगाड़ी सिंग्गनल न मिलने के कारण वहीं आउटर पर खड़ी हो गई। उक्त मालगाड़ी पर जब सीमेन्ट लदे होने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो वे उस पर से सीमेन्ट उतारने लगे। यह दृश्य देख किसी ग्रामीण ने 100 नम्बर पुलिस एवं जफराबाद चैकी को फोन कर दिया। देखते ही देखते ही उक्त पुलिस कर्मी मौके पर पहुॅच गये और  मौके की नजाकत देख मालगाड़ी पर से सीमेन्ट उतारने वाले लोग फरार हो गये। पुलिस ने मौके से 20 बोरा सीमेन्ट बरामद किया और जीआरपी पुलिस को बुलाकर घटना से अवगत कराते हुए सीमेन्ट उन्हें सुपुर्द कर दिया। सोमवार को सुबह खोजनपुर गांव पहुॅची जीआरपी पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और इस प्रकरण में शामिल शेष वांछितों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दे रही है।

Related

news 6019267599513894517

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item