प्राथमिक विद्यालय रानीमऊ के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_502.html
जौनपुर।
शाहगंज ब्लाक अन्तर्गत रानीमऊ प्राथमिक विद्यालय द्वारा मंगलवार को स्कूल
चलो अभियान के तहत रैली निकाली गयी। विद्यालय से निकली रैली क्षेत्र भ्रमण
की जिसमें शामिल लोगों ने अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने की अपील
किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. चन्द्रजीत मौर्य के नेतृत्व में निकली
रैली न्याय पंचायत चकराज, सहावै सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण की। खण्ड
शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर निकली रैली में शामिल बच्चों द्वारा एक भी
बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा सहित अन्य नारों को बुलंद किया गया। इस अवसर
पर एनपीआरसी ओम प्रकाश, राम प्रताप सिंह, कृष्ण मुरारी मौर्य, दर्शन लाल,
चन्द्रजीत मौर्य, प्रेमचन्द्र यादव, अरविन्द यादव, महेन्द्र कुमार, विजय,
ज्ञानेश, माधुरी वर्मा, किरनलता, ओमकला, विनोद कुमार सहित तमाम लोग मौजूद
रहे।