पवन पाण्डेय हत्याकाण्ड का पर्दाफास , तीन आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर। मड़ियाहूं पुलिस ने पवन पाण्डेय हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए चार चोरी की मोटर साईकिलों के साथ तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पुछताछ में आरोपियो ने बताया कि पवन और हम लोग मिलकर मोटर साईकिल चोरी करके बेचने का काम करते थे। एक मोटर साईकिल बेचने में मिले पैसे के बटवारे को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद में हम तीनो लोगो मिलकर पवन की गला दबाकर हत्या करके लाश को नहर में फेक दिया था।
बीते 9 अप्रैल की रात मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के कनावा गांव में अज्ञात बदमाशो ने पवन पाण्डेय पुत्र विवेकानंद पाण्डेय निवासी कनावा की हत्या करके उसका शव नहर में फेक दिया था। सूबह पवन का शव मिलते से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी। एसपी ने इसे गम्भीरता से लेते हुए जल्द से जल्द हत्यारो को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। आज भोर में मड़ियाहूं के कोतवाल संतोष दीक्षित को मुखवीर ने सूचना दिया कि तीन अलग अलग चोरी की मोटर साईकिलो पर सवार होकर तीन बदमाश कही जा रहे है। सूचना मिलते ही कोतवाल अपनी टीम के साथ चोरारी पुलिस के पास घेराबंदी करके तीनो को गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ में पहले अभियुक्त ने अपना नाम नीरज दुबे पुत्र जामवंत दुबे निवासी बेलवना थाना बरसठी, दूसरा रितिक शर्मा पुत्र प्रेमचंद्र शर्मा निवासी बराईखुर्द थाना नेवढ़ियां, तीसरा धमेन्द्र यादव पुत्र स्व0 साहब लाल यादव निवासी कनावा थाना मड़ियाहूं बताया। पुलिस की पुछताछ में तीनो ने कबूल किया कि पवन और हम तीनो लोग एक गैंग बनाकर मोटर साईकिल चोरी करके बेचने का काम करते थे। एक मोटर साईकिल के पैसे के बटवारे को लेकर विवाद हो गया। तीनो लोगो ने उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को नहर में फेक दिया था।

Related

news 371534901443177657

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item