नोटबंदी जैसे हालात , एटीएमो के चेस्ट खाली

जौनपुर।  एक बार फिर नोटबंदी जैसे हालात पैदा हो गया है। लोग पैसा निकालने के लिए इस चिलचिलाती धूप पर एटीएम पर लम्बी लम्बी कतारे लगा रहे। घंटो धूप में खड़े रहने के बावजूद पैसा नही मिल रहा है। आम जनता इसका ठीकरा सरकार और बैंक पर फोड़ रही है। उधर बैंक आफिसर प्रयाप्त मात्रा में पैसा होने का दावा कर रहे है।
 एटीएमो के चेस्ट खाली है जिस एटीएम में पैसा है वहां पर ग्राहको की लम्बी लम्बी कतारे लगी हुई है। पब्लिक धूप में पैसा निकालने के चक्कर में एटीएमो की गणेश परिक्रमा कर रही है। चिलचिलाती धूप में कई किलोमीटर की दौड़ लगाने के बाद भी पैसा नही निकल रहा है। ऐसे में जनता परेशान हो उठी है। इस बार तो नोटबंदी से भी ज्यादा हालत खराब है। बैंक उपभोक्ता फौलादी , वसीम अहमद और सुरेश यादव अपनी परेशानियां बताते नही थक रहे है। कुछ ने तो इसका जिम्मेदार बैंक में हो रहे घोटाले को बताया।
उधर स्टेट बैंक के मैनेजर अभय श्रीवास्तव ने कहा कि मेरे बैंक का शहर में कुल 12 एटीएम है। जिसमें चार खराब है आठ काम कर रहे है। उन्होने पैसा की कमी से भी इंकार किया है।

Related

news 2131022064838023594

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item