युवा नेता अजितेश जायसवाल ने युवाओं के साथ राज्यपाल व मुख्यमंत्री से की मुलाकात


लखनऊ। जायसवाल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं युवा भाजपा नेता अजितेश जायसवाल ने प्रदेश के दर्जन भर से अधिक जनपदों के युवा भाजपाजनों के साथ उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल राम नाईक से शिष्टाचार भेंट की। राजभवन लखनऊ में इलाहाबाद के युवा भाजपा नेता श्री जायसवाल ने महामहिम विभिन्न विषयों पर चर्चा किया तो साथ में मौजूद युवाओं ने उनसे राजनैतिक गुर सीखा। युवाओं से महामहिम राज्यपाल ने अपने लम्बे राजनैतिक जीवन के अनुभव साझा किया। साथ ही अपनी रचित पुस्तक चरैवति चरैवति के बारे में भी बताया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजितेश जायसवाल के नेतृत्व में राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मिलने वालों में वाराणसी से नरेन्द्र गुप्ता, राजकुमार, गाजीपुर के अनुग्रह जायसवाल, लखनऊ के नितिन कुमार, संतोष जायसवाल, मिर्जापुर के अभिषेक जायसवाल, झांसी के अखिलेश शिवहरे, शाहजहांपुर के अजय जायसवाल, आजमगढ़ के जितेन्द्र जायसवाल शामिल रहे।
 इसी क्रम में जायसवाल युवा मंच के प्रदेश पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमण्डल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल ने मांडा, भारतगंज और कोरांव क्षेत्र की समस्याओं को उनके समक्षा रखा। प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व कर रहे मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजितेश जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी को जायसवाल समाज को विशेष वरीयता देने, रात्रिकालीन विद्युत कटौती बंद किये जाने, पिछले 10 साल से चौड़ीकरण के नाम पर खोदे गये मांडा-कोरांव मार्ग की मरम्मत, भारतगंज और मांडा खास बाजार से अवैध कब्जे हटवाने आदि समस्याओं से अवगत कराते हुये उनके निस्तारण पर बात हुई। इन समस्याओं का एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को दिया गया। प्रतिनिधिमण्डल की समस्याओं को सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इनका निस्तारण किया जायेगा। इस अवसर पर इलाहाबाद के अभिषेक जायसवाल, उत्कर्ष जायसवाल, वाराणसी की महिला नेत्री श्रीमती नेत्रा जायसवाल, नरेन्द्र जायसवाल सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Related

news 8489156982790308050

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item