तीन शातिर लूटेरे गिरफ्तार, कट्टा कारतूस बरामद
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_62.html
जौनपुर। बदलापुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने एक लूटेरे गैंग का पर्दाफास करते हुए तीन बदमाशो को गिरफ्तार है। पुलिस ने बदमाशो के पास से दो तमंचा कारतूस लूट की मोटर साईकिल गहने और नगदी बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक शहर ने अनिल कुमार पाण्डेय ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि शातिर लूटेरो की गिरफ्तारी के लिए बदलापुर सीओ बदलापुर के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया है। इस टीम बदलापुर मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को शामिल किया गया। आज भोर में बदलापुर पुलिस को सूचना मिला कि लूटेरो का गैंग क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने कलिंजरा मोड़ के पास घेराबंदी करके तीनो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के निशान देही पर एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अभि0गणों द्वारा दिनांक 18.3.18 को सराय त्रिलोक तथा दिनांक 18.3.18 को ही पूरालाल बाजार थाना बदलापुर दिनांक 17.3.18 को थाना बरसठी क्षेत्र में लूट की घटना कारित करने की घटना स्वीकार करने तथा दिनांक 11.12.17 को पूरालाल बाजार में रंगदारी न देने पर जान मारने की नियत से की घटना कारित करने के सम्बन्ध में थाना बदलापुर जौनपुर मु0अ0सं0 62/18 धारा 392 भादवि 64/18 धारा 392 भादवि व 1245/17 धारा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
अपर पुलिस अधीक्षक शहर ने अनिल कुमार पाण्डेय ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि शातिर लूटेरो की गिरफ्तारी के लिए बदलापुर सीओ बदलापुर के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया है। इस टीम बदलापुर मुंगराबादशाहपुर थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को शामिल किया गया। आज भोर में बदलापुर पुलिस को सूचना मिला कि लूटेरो का गैंग क्षेत्र में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने कलिंजरा मोड़ के पास घेराबंदी करके तीनो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के निशान देही पर एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अभि0गणों द्वारा दिनांक 18.3.18 को सराय त्रिलोक तथा दिनांक 18.3.18 को ही पूरालाल बाजार थाना बदलापुर दिनांक 17.3.18 को थाना बरसठी क्षेत्र में लूट की घटना कारित करने की घटना स्वीकार करने तथा दिनांक 11.12.17 को पूरालाल बाजार में रंगदारी न देने पर जान मारने की नियत से की घटना कारित करने के सम्बन्ध में थाना बदलापुर जौनपुर मु0अ0सं0 62/18 धारा 392 भादवि 64/18 धारा 392 भादवि व 1245/17 धारा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
गिरफ्तार अभि0-
1-सूरज सिंह पुत्र राम सिंह ग्राम पूरालाल
थाना बदलापुर जौनपुर ।
2-दीपक सिह पुत्र वीरेन्द्र सिंह ग्राम
पराहित थाना मछलीशहर जौनपुर ।
3-पण्डित उर्फ कृष्ण देव सिंह पुत्र विरजू
सिंह उर्फ वृज बहादुर सिंह ग्राम महुली थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।