कलाकारों ने पूरी रात बाधी शमा
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_34.html
जौनपुर।
श्री हनुमान जी श्रृंगार महोत्सव समिति द्वारा हनुमान
जन्मोत्सव पर श्रृंगार समिति द्वारा भक्तिमय संध्या, जागरण एवं
भण्डारा का विशाल आयोजन हनुमान घाट पर किया गया। आकर्षक झााकियों एवं मनोज
प्रेमी ग्रुप के वाद्ययंत्र कलाकारो ने अपने कला से समा बांध दिया। गायक
राजेन्द्र सिंह राज, अनील सोनी, धीरज सिन्हा, मृत्युजय सिंह एवं संदीप
पाण्डेय ने अपने गायन से उपस्थित जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया।