सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों एवं योजनाओं की दी गयी जानकारी
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_9.html
जौनपुर। जनपद स्तरीय तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले के दूसरे
दिन आज पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार
कल्याण विभाग, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, बाल विकास सेवा पुष्टाहार एवं
जिला कार्यक्रम विभाग, दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, प्रधानमंत्री
आवास ग्रामीण, गन्ना विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र, रक्षा उद्यान एवं खाद्य
प्रसंस्करण विभाग, समाज कल्याण विभाग, मृदा परीक्षण अनुभाग, महिला कल्याण
विभाग, कृषि रक्षा अनुभाग, कृषि विभाग, इफको, प्रधानमंत्री आवास योजना,
जिला नगरी विकास ग्रामीण, सूचना विभाग, उत्तर प्रदेश भूमि सुधार द्वारा
लोक कल्याण मेला में स्टाल लगाकर सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों कीदी गयी।
जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि यह लोक कल्याण मेला 31 मार्च
से 2 अप्रैल तक कृषि भवन परिसर में चलाया जा रहा है जिसमें सरकार की एक
वर्ष की उपलब्धियों/योजनाओं को आमजन मानस तक पहुंचाया जायेगा। उन्होंने कहा
कि इसके उपरांत 4 एवं 5 अप्रैल 2018 को सभी तहसील स्तर पर लोक कल्याण मेला
का आयोजन किया जाएगा।