जीवन में अनुशासन का अत्यधिक महत्व : डॉ. समर बहादुर
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_63.html
जौनपुर। नगर
के टीडी डिग्री कालेज के बीएड विभाग में रविवार को उ.प्र. राजर्षि टण्डन
मुक्त विश्वविद्यालय इलाहाबाद के बीएड छात्राध्यापकों का सत्र आरम्भ हुआ।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिक्षक शिक्षा विभाग टीडी कालेज के अध्यक्ष
डॉ. समर बहादुर सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन के लिए और जीवन वतन के लिए का
भाव लेकर कर्तव्य के पथ पर निरन्तर अग्रसर होना चाहिए। जीवन में अनुशासन का
अत्यधिक महत्व है। छात्र और शिक्षक दोनों के लिए आवश्यक है कि संस्कार
नैतिकता, बड़ों का आदर तथा कमजोर को भी सहायता का भाव हमेशा बना रहना
चाहिए।
डॉ.
विनय कुमार सिंह ने व्यवहारिक जीवन के साथ—साथ योग एवं सामाजिक चिंतन के
साथ—साथ शिक्षण कौशल को अपनाने पर बल दिया। डॉ. अजय कुमार दुबे ने सादा
जीवन उच्च विचार के साथ—साथ सहनशीलता धैर्य, अनुशासन, प्रेम, सहानुभूति एवं
देश प्रेम का भाव निरन्तर बनाये रखने तथा उच्च लक्ष्य प्राप्त किये जाने
हेतु प्रयासरत रहने को कहा। डॉ. सुधांशु सिन्हा ने सदैव अध्ययन करने तथा
छात्रों को उत्प्रेरित करते रहने के लिए नये खोजों के प्रति प्रयासरत रहने
एवं शिक्षण दक्षता पर बल दिया। डॉ. जयप्रकाश सिंह ने शैक्षिक तकनीक तथा
नवाचार को अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम में बीएड छात्रों ने सांस्कृतिक
कार्यक्रम को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार तथा आभार
पुष्पा तिवारी ने व्यक्त किया।