हनुमान जी कलयुग के सर्वाधिक पूजनी देवता है
https://www.shirazehind.com/2018/04/blog-post_1.html
जौनपुर। कदम शान्ति की ओर कार्यक्रम
के तहत श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव के पावन बेला पर निकली शोभा यात्रा कर
का स्वागत नगर के हरलालका रोड़ पर कैम्प लगाकर किया गया। इस अवसर पर
शोभायात्रा में शामिल हजारों भक्तों व राहगीरो में जल व मिष्ठान का वितरण
भी किया गया।
श्री हनुमान जी कलयुग के सर्वाधिक पूजनी देवता है जो अजर व अमर है। हम सब
उन्हें नमन करते हुये अपने देश प्रदेश व जिले की तरक्की विकास व आपसी सदभाव
अमन चैन की कामना करते है। उनकी कृपा से सब कुछ सम्भव है। कार्यक्रम में
हजारों लोगो में मिष्ठान व जल वितरीत कर एक कदम शान्ति की ओर की भावना से
जोड़ने का सन्देश दिया गया। हसन अब्बास ने कहा मानव जाति एक है की भावना से
ओत प्रोत संस्था द्वारा समय समय पर समाज को अच्छा सन्देश देने का प्रयास
किया जा रहा है जो सराहनीय है।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष राजेश
अग्रहरी, श्याम जी सेठ, राजकुमार कश्यप, नीरज अग्रहरी, संजीव साहू, विनोद
गुप्ता, यश बैंकर, हसन अब्बास इत्यादी ने प्रमुख रूप से उपस्थित रह कर जल
एवं मिष्ठान वितरण में सहयोग किया। सभी सहयोगियों के प्रति आभार कार्यक्रम
निर्देशक गणेश जी साहू ने व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि इस
कार्यक्रम के पूर्व संस्था द्वारा मिशन क्लीन इ्रण्डिया कार्यक्रम के तहत
नगर के विसर्जन घाट के पास नखास रोड पर संस्था के लोगो ने सड़क झाडू लगाकर
सफाई की और क्लीन सिटी क्लीन इण्डिया के प्रति लोगो को जागरूक किया। संस्था
अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर व चेयर पर्सन रेनू बैंकर ने कहा कि स्वच्छता का
स्वास्थ से गहरा सम्बन्ध है। हम स्वच्छता के प्रति सचेत होते हुये अनेको
बिमारीयो से बच सकते है। जोन डायरेक्टर विशाल गुप्ता ने कहा स्वच्छता के
प्रति लोगो को स्वतः जागरूक होना पड़ेगा तभी यह मिशन सफल होगा।
इस
मौके पर अजय गुप्ता, शुभम गुप्ता, आशीष कुमार, हर्षित इत्यादी ने विशेष
रूप से सहयोग किया। सभी के प्रति आभार सचिव कार्तिक सेठी ने व्यक्त किया।