लगातार हो रहे सड़क हादसों से दहशत

जौनपुर। जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में पखवारे के अंदर सड़क हादसो में हुई मौत से किसी की मांग सूनी हो गयी तो कही पूरी पीढ़ी ही समाप्त हो गयी जिससेे क्षेत्रवासियों को झकझोर कर रख दिया है। गौरतलब हो कि क्षेत्र के मेदपुर बनकट गाँव निवासी रामधारी पाल और उनके नाती बेटे की एक साथ मछलीशहर ब्लाक के समीप ट्रेलर की चपेट में आकर तीनो की मौत हो गई थी। एक साथ दादा नाती और बेटे की हुई मौत से घर का चिराग बुझ गया। जिस बेहद दर्दनांक घटना को अभी क्षेत्रवासी भूला नही पाए थे कि बीती रात क्षेत्र के गुरुगुजी भिदुना गांव निवासी 40 वर्षीय विनोद उर्फ दिनेशयादव व राम पुत्र जाराम यादव जंघई किसी काम से गए थे। वापस घर लौटते समय मोलनापुर के समीप पहुचे थे की ट्रक की चपेट में आ गये जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। जबकि बाइक पर सवार भाई जिंदगी मौत के बीच जूझ रहा है जिन्हें उपचार हेतू अस्पताल ले जाया गया है। जहा उपचार चल रहा है।   चालीस मिनट देर से पहुची पुलिस को देख भीड ने उग्र होकर पथराव भी किया । जिससे मीरगंज पुलिस व डायल 100 पुलिस को मुह की खानी पड़ी और पीछे हटना पडा था।   क्षेत्रीय लोगो की मांग है की ट्रको के संचालन पर दिन में रोक लगाई जाए। ज्ञात हो कि जौनपुर इलाहाबाद मार्ग पर मुगराबादशाहपुर के पास पूल का कार्य चलने के चलते बड़े वाहनों को फूलपुर जंघई होते हुए मछलीशहर भेजा जा रहा है। जिसके चलते जंघई  मछलीशहर मार्ग पर छोटे वाहन चालकों के लिए काल बनकर बड़े वाहन दौड़ रहे है। लोगो का कहना है कि जबसे बड़े बाहन इस रास्ते से जा रहे है तब से ये घटनाऐ बढी है।

Related

news 8131075618443248397

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item