सूरज के तेवर सख्त, धूप झुलसा रही बदन

जौनपुर। मई का महीना जैसे-जैसे बढ़ रहा है, गर्मी का तेवर भी बढ़ता जा रहा है। सोमवार को प्रचंड गर्मी व तेज धूप की वजह से आसमान से आग बरस रही थी। सुबह आठ बजे के बाद ही धूप ने अपनी तपिश दिखानी शुरू कर दी। दोपहर में तो हवा आग की तरह शरीर को झुलसा दे रही थी जिससे लोगों का बाहर निकलना तक भी मुश्किल हो गया। इसकी वजह से दोपहर में सड़कों पर भी सन्नाटा छाया रहा। गर्मी के रूप को देख लोग सकते में आ गए। तेज गर्मी व लू की वजह से पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया।   गर्मी के प्रचंड रूप से जनजीवन काफी हद तक प्रभावित रहा। इसमें इंसान के साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल हो गए। कड़ी धूप की वजह से कोई दो मिनट भी बाहर खड़ा नहीं हो पा रहा था। गर्मी के तीव्र रूप में आ जाने से रोजाना कमाने खाने वालों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें ठेला, खोमचा वालों से लेकर रिक्शा आदि चलाने वाले भी पूरी तरह परेशान हो गए हैं।आग की तपिश के सामान चल रहे लू से बाहर कहीं भी खड़ा होना मुश्किल हो गया है। इसको लेकर लोग काफी परेशान हो गए हैं। इसमें गांवों में अंधाधुंध हो रही बिजली कटौती से देहात क्षेत्र के लोगों को तो और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देहात में लोग बाग-बगीचों में ही दिन काट रहे हैं। इस बार गर्मी के तेवर कुछ अधिक ही है जिससे लोग सहम गए हैं। सुबह सूर्य निकलने के बाद जैसे-जैसे उपर आ रहा गर्मी बढ़नी शुरू हो जा रही है। दोपहर में तो आसमान से मानों अंगारे ही बरस रहे हैं। धूप की वजह से दिन में आंख तक नहीं ठहर रही है। इस तरह की स्थिति में लोग तेजी से हीट वेव की चपेट में भी आ रहे हैं।

Related

news 7895087411111191712

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item