किसानो ने कलेक्ट्रेट में की महापंचायत
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_219.html
जौनपुर। किसान मजदूरों व गरीबों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान
यूनियन की तरफ से सोमवार को जिला मुख्यालय पर विशाल किसान पंचायत बुलाई गई
है। इस दौरान जिलाधिकारी को नौ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
सभी ने मांगों को लेकर सरकार विरोधी नारे भी लगाए।
वक्ताओं ने कहा कि तहसील शाहगंज में चीनी मिल लगाई जाए। किसानों को सस्ते दामों पर धान का बीज व खाद उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में शहर की तरह ही विद्युत आपूर्ति हो। प्रत्येक फसलों का दाम बुआई से पहले तय हो। फसल नुकसान की भरपाई के लिए कर्ज ब्याज सहित माफ किया जाए। थानों पर पुलिस द्वारा किसानों के साथ हो रहे अन्याय बंद हो। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बनाने में व्यापक रूप से की जा रही धांधली की जांच कराई जाए। गरीब परिवारों को सरकारी नौकरी दी जाए। मुख्यमंत्री से हर तीन महीने में किसान संगठन के साथ वार्ता हो। सीताराम, समरजीत, अमरनाथ, शोभनाथ, शैलेष वर्मा, बेचन, पुद्दन राम, अशर्फी लाल, रामतीरथ, सूरजन यादव, रमेश, मेवालाल, बाबूराम, श्रीराम, लल्लू, अखिलेश पाल आदि रहे।
वक्ताओं ने कहा कि तहसील शाहगंज में चीनी मिल लगाई जाए। किसानों को सस्ते दामों पर धान का बीज व खाद उपलब्ध कराया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में शहर की तरह ही विद्युत आपूर्ति हो। प्रत्येक फसलों का दाम बुआई से पहले तय हो। फसल नुकसान की भरपाई के लिए कर्ज ब्याज सहित माफ किया जाए। थानों पर पुलिस द्वारा किसानों के साथ हो रहे अन्याय बंद हो। पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बनाने में व्यापक रूप से की जा रही धांधली की जांच कराई जाए। गरीब परिवारों को सरकारी नौकरी दी जाए। मुख्यमंत्री से हर तीन महीने में किसान संगठन के साथ वार्ता हो। सीताराम, समरजीत, अमरनाथ, शोभनाथ, शैलेष वर्मा, बेचन, पुद्दन राम, अशर्फी लाल, रामतीरथ, सूरजन यादव, रमेश, मेवालाल, बाबूराम, श्रीराम, लल्लू, अखिलेश पाल आदि रहे।