एक परिवार की दूषित मानसिकता से पूरे कालोनी में संक्रामक फैलने का खतरा
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_847.html
जौनपुर। नगर के सिटी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित एक कालोनी में मोदी के स्वच्छता अभियान की एक परिवार की दूषित मानसिकता के कारण धज्जियां उड़ा रहा है। उसके द्वारा फैलायी गयी गंदगी से पूरे कालोनी के लोग परेशान है। स्थानीय लोगो नगर पालिका से लेकर सिटी मजिस्टेªट से किया लेकन आज तक गंदगी साफ नही हो सका है।
सिटी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित संत गुरूपद स्कूल वाली गली के निवासी संजय श्रीवास्तव, अवधेश उपाध्याय , राजीव कुमार अस्थाना डा0 प्रमोद कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, राजीव श्रीवास्तव, समेत पूरे कालोनी वासियों का दर्द है कि हमारे कालोनी के रहने वाले एक परिवार के लोग अपने घर के सामने मिट्टी और कुड़ा करकट डालकर रास्ता अवरूध करने के साथ पूरे इलाके मंे गंदगी फैला दिया है। हम लोगो कई बार उससे कुड़ हटाने के लिए कहा लेकिन वह नही हटाया। उसके बाद इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद और सिटी मजिस्टेªट से लिखित शिकायत किया गया लेकिन आज तक गंदगी साफ नही किया गया। जिसके कारण पूरे मोहल्ले में गंदगी का सम्राज्य हो गया है। यदि समय रहने कठोर कदम नही उठाया गया तो आने वाले समय में इस कालोनी में संक्रामक विमारी फैल सकती है।
सिटी रेलवे स्टेशन के सामने स्थित संत गुरूपद स्कूल वाली गली के निवासी संजय श्रीवास्तव, अवधेश उपाध्याय , राजीव कुमार अस्थाना डा0 प्रमोद कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, राजीव श्रीवास्तव, समेत पूरे कालोनी वासियों का दर्द है कि हमारे कालोनी के रहने वाले एक परिवार के लोग अपने घर के सामने मिट्टी और कुड़ा करकट डालकर रास्ता अवरूध करने के साथ पूरे इलाके मंे गंदगी फैला दिया है। हम लोगो कई बार उससे कुड़ हटाने के लिए कहा लेकिन वह नही हटाया। उसके बाद इसकी शिकायत नगर पालिका परिषद और सिटी मजिस्टेªट से लिखित शिकायत किया गया लेकिन आज तक गंदगी साफ नही किया गया। जिसके कारण पूरे मोहल्ले में गंदगी का सम्राज्य हो गया है। यदि समय रहने कठोर कदम नही उठाया गया तो आने वाले समय में इस कालोनी में संक्रामक विमारी फैल सकती है।