स्कार्पियों के धक्के से अधेड़ की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_229.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ जौनपुर मार्ग स्थित महरुपुर बनरहिया बाग के पास रविवार को टीवीएस मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल जौनपुर सब्जी मंडी से सब्जी लादकर जा रहे 45 वर्षीय रामअवतार मौर्या निवासी बारी थाना गौराबादशाहपुर थाना सड़क हादसे में मौत हो गयी। बताते हैं कि क्षेत्र के बंदरिया बाग महरूपुर गांव के पास जब राम अवतार पहुंचे ही कि आजमगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की स्कार्पियों ने टक्कर मार दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे 100 नंबर वह गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष् मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।