सेम ईट से बनायी जा रही सड़क की पटरी
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_756.html
जौनपुर । जलालपुर क्षेत्र के केराकत सम्पर्क मार्ग के पराऊगंज बाजार में स्थित सड़क के दोनों ओर पटरियों के निर्माण पर जहां नंबर एक की ईंट प्रयोग करना चाहिए वहीं दूसरी तरफ जनता की आँखों में धुल झांेकते हुए सड़क के पटरियांे के लिए मानक के विपरीत सेम ईट का प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में लोगों का कहना है कि पराऊगंज बाजार में बन रहे सेम ईट जनता व सड़क के किनारे गाड़ियों कि भार कब तक सह पायेगी इसे सरकार की लापरवाही कहे या अफसरों ठेकेदारों की मनमानी । एक तरफ सड़क बनाने में मानक के विपरीत ईट लगाया जा रहा है तो दूसरी ओर नियम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है।