सड़क हादसों में तीन घायल

जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अलग अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गए मौके पर मौजूद ग्रामीण उक्त घायल को उपचार हेतु पुरुष चिकित्सालय शाहगंज लाया गया। बताते है कि आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के कटार गांव निवासी 40 वर्षीय जगदीश पुत्र रामलखन, 20 वर्षीय संतोष पुत्र रामचंदर अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर से निकल कर फैजाबाद रोड के चिरैया मोड पर शाम को जा रहे थे जैसे ही चिरैया मोड समीप पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के लाईट अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा कर गम्भीर रूप से घायल हो गए मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उक्त घायल को उपचार हेतु निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों द्वारा इलाज किया गया। आजमगढ़ जनपद के तहबरपुर तहसील के मखदूमपुर गांव निवासी संजय (45) पुत्र चंद्रिका अपनी मोटरसाइकिल से शाहगंज की तरफ आ रहे थे मोटरसाइकिल का टायर पंचर होने की वजह से पैदल मोटरसाइकिल लेकर जैसे ही बिलारमऊ समीप पहुंचे पिछे से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उक्त घायल को उपचार हेतु पुरुष चिकित्सालय शाहगंज लाया गया जहां डाक्टरों द्वारा इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दिया गया है।

Related

news 8736150157460487654

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item