खडे वाहन मे टकराने से बाइक सवार घायल
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_402.html
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर
) : स्थानीय थाना क्षेत्र के सुजानगंंज रोड पर संजय चौराहा के पास शनिवार
को दोपहर मे करीब 12 बजे अज्ञात खडे वाहन मे बाइक टकराने से बाइक सवार
गम्भीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय नन्हे
लाल यादव पुत्र रामबंहाल निवासी फत्तूपुर निस्फी थाना मुंगराबादशाहपुर जिला
जौनपुर दिन मे करीब 12 बजे किसी जगह से वापस अपने घर बाइक से जा रहा था
ज्यो ही वह संजय चौराहा के पास पहुंचे पहले से खडे किसी अज्ञात बडे वाहन से
टकरा गया।तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी मौके
पर पहुंची पुलिस ने उसे पीएचसी मुँगराबादशाहपुर ले गए जहाँ चिकित्सको ने
उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।