मकान मालिक रहता है वाराणसी में, तस्करो ने उसके मकान को बना दिया अवैध शराब का गोदाम
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_944.html
जौनपुर। जिले की पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिकरारा थाने की पुलिस ने शेरवा गांव में एक पुराने बंद पड़े मकान से करीब 27 लाख रूपये की कीमत अवैध शराब बरामद हुआ है। भारी मात्रा में शराब बरामद होने से जहां पुलिस अपनी बड़ी सफलता मान रही है वही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। पुलिस को यह कामयाबी मकान मालिक की सूचना पर मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार सिकरारा थाना क्षेत्र के शेरवा गांव के निवासी इन्द्रपति सिंह अपने पूरे परिवार के साथ वाराणसी में रहते है। गांव में उनका पुराना मकान बंद रहता है। वे आज सूबह अपने घर और खेतीबाड़ी की देखरेख करने के लिए गांव आये थे। उन्होने घर का ताला खोला तो भारी मात्रा में शराब की पेटियां दिखाई पड़ी। उन्होने तत्काल इसकी सूचना यूपी 100 पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची यूपी 100 ने इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों के साथ साथ थानाध्यक्ष अजीत सिंह को दिया। सूचना मिलते ही एसपी देहात संजय राय सीओ सदर और सिकरारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी शराब की पेटियों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। मौके से बाम्बे विस्की ब्राण्ड की कुल आठ सौ पेटियों में रखे 38 हजार चार सौ सीसी शराब बरामद हुआ है। यह शराब मध्यप्रदेश की बनी हुई है। पूरे शराब की कीमत 26 लाख 88 हजार रूपये बतायी जा रही है। एसपी देहात संजय राय ने बताया कि यह शराब किस तस्कर ही है इसकी जांच किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सिकरारा थाना क्षेत्र के शेरवा गांव के निवासी इन्द्रपति सिंह अपने पूरे परिवार के साथ वाराणसी में रहते है। गांव में उनका पुराना मकान बंद रहता है। वे आज सूबह अपने घर और खेतीबाड़ी की देखरेख करने के लिए गांव आये थे। उन्होने घर का ताला खोला तो भारी मात्रा में शराब की पेटियां दिखाई पड़ी। उन्होने तत्काल इसकी सूचना यूपी 100 पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची यूपी 100 ने इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों के साथ साथ थानाध्यक्ष अजीत सिंह को दिया। सूचना मिलते ही एसपी देहात संजय राय सीओ सदर और सिकरारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी शराब की पेटियों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। मौके से बाम्बे विस्की ब्राण्ड की कुल आठ सौ पेटियों में रखे 38 हजार चार सौ सीसी शराब बरामद हुआ है। यह शराब मध्यप्रदेश की बनी हुई है। पूरे शराब की कीमत 26 लाख 88 हजार रूपये बतायी जा रही है। एसपी देहात संजय राय ने बताया कि यह शराब किस तस्कर ही है इसकी जांच किया जा रहा है।